विजय शंकर
पटना : पप्पू यादव की की पार्टी जन अधिकार पार्टी(लो) पार्टी की छठे स्थापना दिवस पर पटना में सेलीब्रेशन हुआ। अदिति कम्युनिटी सेंटर में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। पार्टी की छठे स्थापना दिवस पर जाप नेताओं ने सामूहिक रूप से केक काटा। इस मौके पर मौजूद पार्टी सदस्यों ने पार्टी-संगठन की मजबूती का संकल्प लिया।
पार्टी के छठे स्थापना दिवस पर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लिखित सन्देश दिया । जिसे प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने सभी के समक्ष पढ़ा। राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने चिट्ठी के माध्यम से भेजे सन्देश में कहा की महज़ पाँच वर्ष के दरम्यान में जन अधिकार पार्टी ने कई महत्वपूर्ण राजनीतिक माईलस्टोन पर किया है. शून्य संसाधन के बावजूद जन अधिकार पार्टी दो विधानसभा तथा एक लोक सभा चुनाव में अपनी सशक्त हस्ताक्षर दर्ज किया. एक राजनीतिक पार्टी के लिए पाँच वर्ष की आयु वैसे ही होती है जैसे मनुष्य के लिए. अपने जीवन के प्रथम पाँच वर्ष में मनुष्य बोलना चलना और ककहरा सीख रहा होता है किंतु जन अधिकार पार्टी मानो प्रथम पाँच वर्ष में राजनीतिक विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर तक पहुँच गया है.।
मैं, राजेश रंजन पप्पू यादव, अपने साथियों और बिहार की जनता से अपील करता हूँ कि आज अपनी पार्टी के छठे स्थापना दिवस को एक संकल्प दिवस के रूप में स्वीकार कर बिहार के धरा के मिट्टी को अपने हाथ में लेकर, मुट्ठी को अपने सीने पर रख संकल्प लें कि जब तक बिहार की राजनीति में क्रांतिकारी परिवर्तन स्थापित ना कर लें तब तक चैन की साँस नहीं लेंगे । जाति, धर्म और धन के व्यूह में फँसकर जर्जर हो चुकी राजनीतिक / लोकतांत्रिक मूल्य क्रांति के लिए चित्कार में रही है. क्रांति के इस चित्कार को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुँचाना है और नया बिहार बनाना है।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने कहा कि हमें अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। उनके नेतृत्व में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानिन ने स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी गरीब-गुरबों की आवाज बनकर उभरी है। गरीबों की समस्याओं को दूर करना पार्टी की पहली प्राथमिकता है।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि गरीबों, वंचितों और महादलितों की आवाज है हम। पार्टी की मजबूती के लिए हम लगातार अभियान चला रहे हैं और लोगों को जोड़ रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता सक्रिय मोड में काम कर रहे हैं।
जाप के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचन्द ने कहा कि बिहार में बदलाव के सपने के साथ हमलोंगों ने पप्पू जी के नेतत्त्व में पार्टी का गठन किया था। आज हमारे नेता को बिहार सरकार साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल में रखा हैं। इसके बाद भी हमारी सेवादारी जारी हैं। स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व विधायक भाई दिनेश, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, पप्पू विग्रेड के अध्यक्ष यश शेखर, पूनम झा, युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर,सचिदानन्द यादव, अरुण कुमार सिंह, आनन्द कुमार सिंह, शान परवेज, अवधेश लालू, डा बबन यादव, संजय सिंह पप्पू,,कमलेश कुमार,आलोक कुमार,आजाद चांद, मनीष कुमार, गौतम आनन्द,शशांक कुमार मोनू सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


