posted on : सितम्बर 9, 2021 10:26 अपराह्न
विजय शंकर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बांका जिले के बौंसी प्रखण्ड के सिंघेश्वरी गाँव पहुंचकर पूर्व विधायक स्व. जनार्दन मांझी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी। ज्ञातव्य है कि स्व. जनार्दन मांझी का निधन 20 जुलाई 2021 को हो गया था। स्व. जनार्दन मांझी लगातार 15 वर्षों तक विधायक रहे थे। स्व. जनार्दन मांझी बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से एक बार एवं अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे थे।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. जनार्दन मांझी हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। हमसे उनका बहुत ही पुराना संबंध था। उनके अचानक चले जाने से हमलोगों को काफी तकलीफ हुई। तबीयत खराब होने के समय भी हमने उनसे बात की थी। हम इनके घर पर हमेशा आते रहे हैं। पिछले डेढ़ साल से कोरोना के कारण कहीं आना-जाना प्रतिबंधित था। आज हमने यहां आकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनके प्रति हमारी श्रद्धा सब दिन कायम रहेगी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, स्व. जनार्दन मांझी के पुत्र एवं ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, सांसद श्री गिरधारी यादव एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


