posted on : अगस्त 30, 2021 10:38 पूर्वाह्न
विजय शंकर
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 प्रतियोगिता में भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतने पर सुश्री अवनि लेखरा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में भारत की सुश्री अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुचाया है। उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर पूरा देश आज गौरवान्वित है । वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुँचें और देश का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है।


