posted on : अगस्त 25, 2021 10:52 अपराह्न
बक्सर ब्यूरो
बक्सर । भारतीय वायू सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण जिले के मानिकपुर गांव में उतरा है। यह इलाका धनसोई थाना के अंतर्गत आता है। इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस कप्तान नीरज सिंह ने बताया हमें सुरक्षा कारणों से सूचना दी गई है, जिसका इंतजाम किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार डबल ब्लेड वाले हेलीकॉप्टर में लगभग दस लोगों की टीम मौजूद है। अपराह्न छह बजे के आस-पास यह मानिकपुर हाई स्कूल के मैदान में उतरा। यह कहां से कहां जा रहा था। इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है। मौके पर चारो तरफ से घेराबंदी कर दी गई है। जैसे ही हेलीकॉप्टर के उतरने की खबर लोगों को मिली कुछ लोग उसका नंबर सहित फोटो व वीडियो शेयर करने लगे। हालाँकि ऐसा करना गैर कानूनी है, क्योंकि हर वायूयान पर उसका नंबर अंकित रहता है। ऐसे में उसे दिखाना और प्रसारित करना अपराध की श्रेणी में आता है ।


