कोटद्वार । वर्तमान में पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पीड़ित है इससे उत्तराखंड भी अछूता नहीं है। केन्द्र और प्रदेश सरकार इस वैश्विक महामारी के बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है । अचानक लाॅकडाउन से कई लोग बाहर फंस गये है । जिन्हें वापस लाने की मांग पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार के मीडिया प्रभारी बलवान सिंह रावत ने की है ।
उन्होने कहा कि लॉकडाउन से पूर्व सैकड़ों लोग अन्य प्रदेशों में रिश्तेदारों से मिलने व स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए गये थे लेकिन अचानक से सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। जिस कारण वह लोग पिछले एक महीने से अधिक समय से वहीं फंसे हुए है। परिषद के मीडिया प्रभारी बलवान सिंह रावत ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सरकार द्वारा जनहित में उठाए जा रहे कदमों का संगठन स्वागत करता हैं।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते प्रशासनिक दृष्टि से सरकार को वही कदम उठाने चाहिए जो जनहित में हो परन्तु व्यवहारिक दृष्टि से भी अगर सरकार चाहे तो एक या दो दिन के लिए पूरा भारत बंद और पूरे भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग खोल सकती हैं। जिससे बाहरी प्रदेशों में फंसे लोग को निजी वाहनों के साथ आने जाने की अनुमति मिल सके। सभी यात्री मेडिकल फिट की रिपोर्ट के साथ ही यात्रा करे। सभी यात्री अपने प्रथम पड़ाव से अन्तिम पड़ाव या स्थान तक के बीच में इधर उधर न जाने के लिए संकल्पित रहे तो यह भी संभव हो सकता है।
उन्होंने कहा कि बाहरी प्रदेशों में फंसे लोगों की विवशताओं को प्रमुखता की श्रेणी में रखकर और जनता के मनोबल को ध्यान में रखते हुए सुनियोजित तरीके से केन्द्र सरकार के साथ समन्वय बनाकर इन लोगों को प्रदेश में लाने की योजना बनाई जाय।
Discussion about this post