UP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भी सौगातों की बारिश की है. उन्होंने गुरुवार की सुबह 10.30 बजे रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में 1305 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके पूर्व वे विश्व स्तरीय सार्वजनिक क्षेत्र के यूपी के पहले वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे. यहां पर उन्होंने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का बटन दबाकर लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया. इसके बाद उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर बारीकी के साथ इसके बारे में अधिकारियों के साथ जानकारी हासिल की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर माह गोरखपुरवासियों के लिए सौभाग्यशाली महीना रहा है. उन्होंने कहा कि सात दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों खाद कारखाना, एम्स और आरएमआरसी सेंटर की सौगात मिली. नगर निगम का भव्य सदन भी बन गया है. गोरखपुर की चौड़ी सड़कें, अनवरत मिल रही बिजली और 1305 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं. प्रदेश और देश के युवा देश को समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए आगे आएंगे ऐसी उम्मीद है.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क पहुंचे. यहां पर उन्होंने 1305 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कल और आज मिलाकर 1850 करोड़ रुपये की परियोजनओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. वाटर स्पोर्ट्स में युवाओं के लिए सौगात मिली है. परिवार के साथ रामगढ़ ताल में घूमने और युवाओं को लुभाने वाला रामगढ़ताल का पानी इस समय बहुत साफ है. वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में प्रशिक्षण हासिल कर यहां के ग्रामीण अंचल के युवा भी देश और विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को साबित कर मुकाम हासिल कर सकते हैं.


