posted on : दिसम्बर 22, 2021 4:53 अपराह्न
कोटद्वार । आम आदमी पार्टी ने स्थानीय झण्डाचौक में हनुमान मन्दिर से एलईडी वैन का शुभारम्भ नारी शक्ति जसवीर कौर ने नारियल फोड़कर व लड्डू का भोग लगाकर किया । जोे कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेगी । इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी तथा प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा ने कहा कि उक्त वैन केजरीवाल के द्वारा दिल्ली में किए गये कार्यों के लिए जिसमें अच्छे स्वास्थ्य, शिक्षा, बहिनों को फ्री बस की व्यवस्था व दिल्ली को एक नए रूप में विकसित करने के सम्बन्ध में व उत्तराखण्ड में भाजपा व कांग्रेस ने जिस तरह से प्रदेश को बदहाली की कगार पर पहुॅचा दिया है स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जायेगा ।साथ ही अरविन्द वर्मा के जीवन के संघर्ष को भी व उनके द्वारा आम आदमी पार्टी के लिए किए गये कार्यों के सम्बन्ध में दिखाया जायेगा ।इस अवसर पर सूरज सुयाल केन्द्रीय जोनल प्रभारी कोटद्वार यमकेश्वर, राजेन्द्र जजेड़ी जिलाध्यक्ष पौड़ी, सुबोध मंमगाई सह संगठन मंत्री, संजय भाटिया नगर अध्यक्ष, भाष्कर बुड़ाकोटी, नईम अहमद, मोहन सिंह ठाकुर, जसवीन कौर, अर्पणा कपटियाल, गौरव भाटिया, गुलशन भाटिया, बिट्टू भाटिया, मनीष भाटिया, गोलू भाटिया, सुनील रावत, महावीर सिंह रावत, राजेश भाटिया, विवेक सक्सेना, राज भाटिया, प्रशान्त भाटिया, महेशी देवी, कमला नेगी, रमा देवी आदि लोग मौजूद थे।