मन की बात में प्रधानमंत्री द्वारा शीतकालीन यात्रा के उल्लेख पर जताया आभार
देहरादून : श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर आगामी शीतकालीन चारधाम यात्रा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा अवधि को “स्वर्णिम अवसर” बताए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यात्रा प्रबंधन को नई गति मिली है।
बैठक में श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थल योग बदरी, पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर, ज्योतिर्मठ, श्री केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ, श्री गंगोत्री धाम के शीतकालीन स्थल मुखवा (मुखीमठ) तथा श्री यमुनोत्री धाम के शीतकालीन स्थल खरसाली (खुशीमठ) की व्यवस्थाओं, सुविधाओं के विस्तार तथा धार्मिक महत्व को और सुदृढ़ करने पर विस्तृत विमर्श हुआ।
द्विवेदी ने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ धामों के कपाट बंद होते ही शीतकालीन यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उल्लेखनीय उत्साह देखने को मिल रहा है। पांडुकेश्वर, ज्योतिर्मठ और उखीमठ में हाल के धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं ने शीतकालीन यात्रा को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने समिति की ओर से यात्रा मार्ग निरीक्षण, सुरक्षा इंतज़ाम, स्थानीय व्यापारियों के सहयोग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी भी साझा की।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा, विशेषकर बदरीनाथ मास्टर प्लान और केदारनाथ पुनर्निर्माण, ने उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है। शीतकालीन यात्रा भी राज्य की अर्थव्यवस्था, स्थानीय रोजगार और ग्रामीण आजीविका को नया विस्तार देगी।
मुख्यमंत्री धामी ने आश्वस्त किया कि सरकार शीतकालीन यात्रा को सुरक्षित, व्यवस्थित और अधिक आकर्षक बनाने के लिए सभी आवश्यक समर्थन प्रदान करेगी।



