चमोली : सोमवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में पोखरी क्षेत्र में पेयजल से सम्बंधित समस्याओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को पेयजल की समस्याओ को दूर करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता जल निगम को पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र योजना बनाने तथा तात्कालिक समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक रूप से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर जल संकट को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर पानी सप्लाई टैंकरों के माध्यम से भी सुनिश्चित किये जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन तथा अमृत योजना के तहत जल आपूर्ति सुनिश्चित करने और अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पंहुचाने की बात कही ।
इस दौरान विधायक लखपत बुटोला ने पोखरी के गावों में पानी की समस्या को तात्कालिक रूप से दूर किये जाने, सरकार की चल रहीं योजनाओं को तय समय में पूरा कर पेयजल योजनाओं का सभी को लाभ देने की बात कही। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जल जीवन मिशन के तहत लगी पाइप लाइनों पर पानी न आने की शिकायत की।
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण खत्री, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता जलनिगम मो. वासीम अहमद,अधीक्षण अभियंता जल संस्थान सुशील कुमार सैनी, पोखरी विकासखंड के ग्रामीणों सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


