posted on : अगस्त 21, 2024 5:16 अपराह्न
कोटद्वार । पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बुधवार को बिजली बिलों में लगाए जा रहे अतिरिक्त चार्ज को वापस लेने की मांग के संबंध में अधिशासी अभियंता के माध्यम से बिजली विभाग गढ़वाल जोन के चीफ इंजीनियर को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया । जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में बिजली विभाग की ओर से बिलों में कई प्रकार के चार्ज जोड़े जा रहे हैं, इस कारण लोगों का बिजली बिल अधिक आ रहा है। कई बिलों में सिक्योरिटी चार्ज भी दोबारा जुड़कर आ रहा है, जबकि वह चार्ज पूर्व में ही दिया जा चुका है। ऐसे में सामान्य लोगों का बिजली का बिल बढ़कर आ रहा है। कहा कि जनहित में अतिरिक्त चार्जों को हटाया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में परिषद के जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह, हसवंत सिंह और देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।