कोटद्वार : लोकतंत्र के इस पावन पर्व में सुबह से ही लोग बढ़ चढ़ कर वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। लोगों का कहना है कि निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की है, ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। उत्तराखंड के पांच सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. लोकतंत्र के इस पर्व में हर कोई बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहा. मतदान करने के लिए लोग सुबह से लाइनों में लगे हुए हैं गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की कोटद्वार विधानसभा के एक पोलिंग बूथ पर राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिब्बूनगर के बूथ में मतदान किया। उन्होंने लोगों से बढ़ चढ़ कर मतदान में भाग लेने की अपील की है। साथ ही मतदान स्थल से सेल्फी खींच लोगों से वोट डालने की अपील भी की ।