विजय शंकर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर (नालन्दा) में जाम की समस्या के निदान के लिए बाणगंगा से SDM ऑफ़िस तक चार लेन एलिवेटेड पथ बनाने का निदेश दिया । उन्होंने दो वार इसके प्रस्ताव पर विचार करके सभी अधिकारी के साथ स्थल भ्रमण कर मारगरेखन क़ो अंतिम रूप दिया।
एसीएस अमृत लाल मीणा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री nitish कुमार के निर्देश के अनुपालन में पथ निर्माण विभाग द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर अब भारत सरकार की सहमति प्राप्त हो गयी है। इस परियोजना में 8.7 किमी लम्बाई के एलिवेटेड पथ में रोप वे के पास उतरने एवं चढ़ने हेतु रैम्प भी बनेगा। इसकी लागत लगभग 1300 cr होगी। भारत सरकार से मारगरेखन अनुमोदन हो जाने पर अब निर्माण के पूर्व की गतिविधियाँ तेज हो जाएगी। इस परियोजना हेतु राज्य वाइल्ड लाइफ़ बोर्ड की सहमति मिल चुकी है। यह पथ गया-राजगीर बिहारशरीफ राजमार्ग का हिस्सा है जिसका चार लेन चौड़ीकरण का काम चल रहा है ।


