posted on : अगस्त 17, 2021 9:01 अपराह्न
पटना : जद (यू0) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आर0सी0पी0 सिंह अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के तहत 19 अगस्त को शेखपुरा, जमुई एवं नवादा तथा 20 अगस्त को जमुई, मुंगेर एवं बांका के दौरे पर रहेंगे। प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने उनके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 19 अगस्त को सुबह 9 बजे वे नालंदा स्थित अपने गांव मुस्तफापुर से प्रस्थान कर शेखपुरा के बरबीघा, गिरहिन्डा चैक, चेवाड़ा चैक, जमुई के सिकन्दरा चैक, कुरहाडीह मोड, (जगदीशपुरम), मिर्जागंज, अलीगंज, चंद्रदीप, आढ़ामोड़ तथा नवादा के पकरीबरावां, बाघीवरडीहा मोड़, कादिरगंज, नवादा बाजार, अकौना बाजार, खराट मोड़ होते हुए वारसलीगंज बाजार, काशीचक मोड़ शाहपुर मोड़ होते हुए पुनः बरबीघा होकर अपने गांव मुस्तफापुर लौटेंगे। वहीं, 20 अगस्त को सुबह 9.30 बजे अस्थावां से प्रस्थान कर वाया जमुई, मुंगेर के गंगटा और सुन्दर लाल सिंह उच्च विद्यालय, देघरा तथा बांका के शिवलोक (प्रखंड बेलहर) वाया समुखिया मोड़, इंग्लिश मोड़, पुनशिया रोड होते हुए बौंसी प्रखंड के सिहेंश्वरी ग्राम स्थित मंत्री श्री जयंत राज के आवास पर जाएंगे।


