posted on : अगस्त 7, 2021 7:39 अपराह्न
विजय शंकर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुचाया है। उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिस पर पूरा देश आज गौरवान्वित है। वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुँचें और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है।
कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने बजरंग पूनिया को भी दी बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओलंपिक 2020 की कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने बजरंग पूनिया को अपनी शुभकामनायें देते हुये कहा है कि कुश्ती के प्रति उनके जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुचाया है। उन्होंने कहा कि पदक जीतकर उन्होंने देशवासियों का दिल जीता है। उनकी इस जीत से पूरा देश गौरवान्वित है। वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुँचें और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है।