posted on : अगस्त 5, 2021 12:57 पूर्वाह्न
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने दिए व्यापक छूट
विजय शंकर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोरोना संक्रमण में आई कमी के बाद समीक्षा बैठक की और अधिकारियों के साथ मिलकर बातचीत की और सरकार की ओर से लिए जाने वाले फैसले को अंतिम रूप दिया । कोरोना के संभावित तीसरे वेभ के खतरे को देखते हुए आगे के फैसलों पर भी विचार किया । मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत कई बड़े अफसर शामिल हुए और कोरोना संक्रमण के हालात पर चर्चा की । बाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया को भी विस्तृत जानकारी दी गयी और मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर भी बिहारवासियों को जानकारी दी । साथ ही दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना में आई मंदी के बाद सरकार ने फैसला लिया है कि अनलॉक -6 में 7 अगस्त से 25 अगस्त तक अब सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोला जाएगा । साथ ही 9वीं से 10 वीं कक्षा के छात्रों की पढ़ाई भी 7 अगस्त से शुरू होगी और पहली से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई 16 अगस्त शुरू शुरू होगी । इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि कोचिंग संस्थानों को छात्रों की 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ, एक दिन छोड़कर, शुरू किया जाएगा । साथ ही सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी । प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को कोविड-19 के बारे में व सावधानियों , व्यवहार की जानकारी दी जाएगी और लोगों को कोविड-19 को ले सावधानी बरतने को कहा जाएगा । उल्लेखनीय है कि विगत 4 जुलाई से आगामी 6 अगस्त तक अनलॉक 5 का दौर चल रहा है ।
बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर भी चर्चा की गई और उससे निबटने के लिए पूर्व की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को दिया गया । सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके बैठक में कोरोना के संबंध में लिए गए फैसलों से आमजन को अवगत भी कराया गया । बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनलॉक 6 के लिए कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में व्यापक छूट की घोषणा करते हुए प्रतिबंधों को शिथिल करने का ऐलान किया है। हालांकि इस दौर में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी बताया गया है और इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में बुधवार की देर शाम स्वयं ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 7 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। नौवीं से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेंगी।’ ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ‘कोचिंग संस्थान छात्रों की 50% उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे।’ ‘विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। लोगों को अभी भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए।’
मुख्यमंत्री ने पटना के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कोविड प्रोटोकॉल के पालन का लिया जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना शहर के विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण कर कोविड प्रोटोकॉल के पालन का जायजा लिया। अपने भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने देखा कि लोग मास्क लगाने को लेकर कितने जागरूक हैं, विभिन्न स्थलों पर सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है अथवा नहीं। इस दौरान उन्होंने बोरिंग कैनाल रोड , राजापुल, गांधी मैदान, एक्जिबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, कंकड़बाग मेन रोड, डॉक्टर्स कॉलोनी, मुन्ना चौक, कंकड़बाग टेम्पु स्टैंड, करबिगहिया एवं मीठापुर का भ्रमण कर जायजा लिया। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे ।