posted on : अगस्त 4, 2021 3:17 अपराह्न
रूडकी : उत्तरांचल पंजाबी महासभा की रुड़की में संस्था के प्रदेश सचिव भारत भूषण कालरा के कैंप कार्यालय में आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश महासचिव सुनील अरोरा ने जिलाध्यक्ष जिला प्रभारी नगर अध्यक्ष महिला टीम और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की और और सभी से एकजुट होकर समाज सेवा करते रहने का आह्वान किया ।
बैठक में प्रदेश महासचिव सुनील अरोड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई एवं भारत भूषण कालरा राजकुमार शर्मा राजन अहूजा संजीव ग्रोवर आदि से मंत्रणा कर वरिष्ठ समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी। सभी ने नवनियुक्त प्रदेश सचिव वैद्य टेक वल्लभ को माल्यार्पण कर बधाई दी। वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि हम सभी को हृदय से संगठित होना होगा तभी हम अपने समाज को मजबूत कर पाएंगे और समाज सेवा कर पाएंगे।
प्रदेश महासचिव सुनील अरोरा भारत भूषण कालरा आदि सभी ने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की वैद्य टेक वल्लभ संगठन को अपने कुशल निर्देशन से सही दिशा में और उन्नति की राह पर लेकर चलेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कर्मवीर सिंह खोखर, जिला प्रभारी राजन अहूजा, संजीव ग्रोवर, नरेंद्र आहूजा, हरीश शर्मा, भारत मेंदीरत्ता, जगदीश अरोरा, हनीष अरोरा, दिलीप मेंदीरत्ता, अवनीत सिंह, अनिल अरोरा, श्रवण कुमार, किरण भाटिया, गगन कालरा, चिराग कालरा, महिला अध्यक्ष पार्षद नीतू शर्मा, मंत्री सोनिया गुलाटी और मीडिया प्रभारी मीनू आदि उपस्थित रहे।