posted on : जुलाई 29, 2021 5:15 अपराह्न
कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार की खोह, मालन, सुखरो और तेली स्त्रोत नदियों में खनन अविलंब रोकने की मांग को लेकर हिंदू युवा वाहिनी का आंदोलन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा । जिस सम्बंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से बताया कि खनन से कोटद्वार की नदियां छलनी हो चुकी है, भारी बरसात में जहां शासन प्रशासन की ओर से प्रदेश में खनन पर रोक लगाई हुई है वहीं कोटद्वार की नदियों में रिवर ट्रेनिंग और चैनेलाइजेशन के नाम पर खनन हो रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है । हिंदू युवा वाहिनी द्वारा स्थानीय झंडा चौक पर खनन माफियाओं का पुतला भी दहन किया गया ।
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बजरंगी ने कहा कि अवैध खनन में शासन प्रशासन की मिलीभगत है जिस वजह से क्षेत्र की जनता परेशान है, और इसी कारण हम आंदोलन करने को मजबूर हुए, अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हमें मजबूरन आंदोलन को उग्र करना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि जिस किसी की मृत्यु नदी मैं गहरे गड्ढों में डूब के हुई है उन्हें तत्काल प्रभाव से उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए व नदियों में हो रहे अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए ।



Discussion about this post