पुलिस अभिरक्षा में बिहार लाया जा रहा मृतकों का पार्थिव शरीर
बस हादसे के घटनास्थल पर बिहार सरकार के अधिकारी पहुॅचे
विजय शकर
पटना : मुख्यमत्री नीतीश कुमार के निर्दष पर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर हये बस हादसे के घटनास्थल पर बिहार सरकार के अधिकारी पहुॅच गये हैं । इस हादसे में मृत 17 लोगों का पार्थिव शरीर सात एम्बुलेंस से पुलिस की अभिरक्षा में बिहार लाया जा रहा है और उसे मृतकों के घर तक पहुॅचाने की व्यवस्था की जा रही है । मुख्यमंत्री इस हादसे से मर्माहत हैं और स्थिति पर पूरी नजर बनाये हुए हैं । वे इस मामले का स्वयं लगातार अनुश्रवण कर रहे हैं ताकि मृत लोगों के परिजन को किसी प्रकार की कठिनाई न हो
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ- अयोध्या हाइवे पर हुये बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत 18 लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। अभी तक इस हादसे बिहार के 12 लोगों की मृत्यु एवं 10 लोगों के घायल होने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने हादसे में बिहार के रहने वाले मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रूपये देने का एलान किया है। इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज एवं बिहार लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से समन्वय किया जा रहा है। घटनास्थल पर बिहार सरकार के अधिकारी भी भेजे जा रहे है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
बाराबंकी में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 28, 2021
(2/2) इस घटना में बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता तथा घायलों के समुचित इलाज एवं उन्हें बिहार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है।https://t.co/QwuHycFKrH
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 28, 2021
Discussion about this post