दिल्ली : आजकल सोशल मीडिया पर पोर्न देखने को लेकर पुलिस का एक नोटिस इन दिनों खूब चर्चा में है. दरअसल, जब इंटरनेट पर पोर्न सर्च किया जा रहा है, तो ब्राउजर में एक पॉपअप के साथ ‘पुलिस का नोटिस’ आ रहा है. इसमें लिखा होता है-
“आप पोर्न देख रहे हैं, ये एक अपराध है, 3000 रुपया जुर्माना भरना होगा, वरना आपका कम्प्यूटर ब्लॉक हो जाएगा.”
इस फेक ‘पुलिस के नोटिस’ पर एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये पुलिस का फर्जी नोटिस देते थे. गिरफ्तार लोगों में दो चेन्नई के रहने वाले हैं. जब भी इंटेरेरनेट पर ब्राउजर सर्च करते थे तो एक पॉपअप आता है, जिसमें फेक नोटिस आता, जिसमें लिखा होता- आप पोर्न देख रहे हैं, ये एक अपराध है.
हो जाइए सावधान !



Discussion about this post