posted on : जनवरी 25, 2024 3:45 अपराह्न
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में 14 वे ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ उत्सव का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय (Theme) ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’ (Nothing Like Voting, I Vote For Sure) पर छात्र-छात्रों के मध्य discussion, song आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ भी दिलवायी गई। इस अवसर पर छात्रों सहित प्राध्यापक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।