देहरादून : वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गयी है. विभागीय अधिकारीयों का अनुसार जुलाई से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वन विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को इसका अधियाचन भेज दिया है। इस पर आयोग इसी माह के अंत तक विज्ञप्ति जारी कर सकता है।
हाईकोर्ट ने वन विभाग में खाली सभी पद छह माह के अंदर भरने के निर्देश दिए हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वर्तमान में 1218 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जुलाई और अगस्त में फिजिकल होना है। विभाग ने शुक्रवार को ही 894 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेज दिया है। उम्मीद है कि जून अंतिम सप्ताह में इन पदों के लिए आयोग विज्ञप्ति निकाल देगा। इसके बाद जुलाई से इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
सीसीएफ मानव संसाधन मनोज चंद्रन ने बताया कि विभाग में फारेस्टगार्ड के काफी पद खाली हैं। 1218 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हमने अब 894 नए पदों के लिए दोबारा आयोग को अधियाचन भेज दिया है। उसके बाद आयोग अपनी प्रक्रिया शुरू करेगा।
Discussion about this post