पौड़ी : भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा कोरोना काल के दौरान कुशल फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को देखते हुए 6 जॉब रोल में क्रैश कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इसके तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 जून 2021 निर्धारित की गई है।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लैंसडौन के तत्वाधान में स्वास्थ्य सेवाओं हेतु कुशल प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यथियों से आवेदन मांगे हैं। लैंसडौन की क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि भारत सरकार की ओर से लघु अवधि के 6 जॉब रोल में क्रैश कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इन जॉब रोल्स में 10वीं और 12वीं पास के 18 से 35 आयु के योग्य अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों में कोविड फ्रंटलाइन वर्कर के तहत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, होम हैल्थ ऐड तथा क्रिटिकल केअर कोर्सों के लिए 10वीं पास जबकि फ्लेबोटोमिस्ट यानी सैंपल एकत्रित करने वाले कोर्स के लिए 12वीं तथा एमरजेंसी मेडिकल टेक्नोलॉजी बेसिक हेतु विज्ञान वर्ग से 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं।
जबकि मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलोजी अस्सिस्टेंट हेतु आईटीआई के साथ 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इन कोर्सों से स्वास्थ्य क्षेत्र में कुशल कर्मियों की कमी को दूर करने तथा अभ्यर्थियों को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त करने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है उन्होंने कहा कि आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी www.pauri.nic.in पर ऑनलाइन भरकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
Discussion about this post