posted on : मार्च 15, 2023 4:50 अपराह्न
सतपुली । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत सतपुली में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नकल विरोधी कानून के समर्थन में पदयात्रा कर जनभागीदारी की । पदयात्रा कर रहे वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के शासन में जिस तरह से नकल और नौकरियों के लिए जिस तरह से पेपर लीक हो रहे थे उन घोटालों को भारतीय जनता पार्टी की धामी के नेतृत्व में बनी सरकार ने उजागर करने का कार्य किया है । इस पर पूर्णता विराम लगाने हेतु यह कड़ा कानून बनाया है ताकि युवा पीढ़ी के साथ उचित न्याय हो सके ।
पदयात्रा कर रहे कार्यकर्ताओं ने धामी के समर्थन में नारे लगाए और पूरे बाज़ार में पदयात्रा करते हुए सतपाल महाराज के आश्रम में पहुंचकर बैठक की तथा बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को इस नकल विरोधी कानून की जानकारी देते हुए इसके फायदे जन जन तक पहचानें को लेकर निर्देशित किया गया । कार्यक्रम की संयोजक नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी के सदस्य सुयेश महराज, मंडल प्रभारी महिपाल नेगी, एकेश्वर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य वेद प्रकाश वर्मा, महिला मोर्चा सतपुली मंडल अध्यक्षा रेनू घिल्डियाल, बृजमोहन रावत, अध्यक्ष सतराज नेगी व समस्त महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन महामंत्री राजेंद्र सिंह रावत ने किया ।


