posted on : नवम्बर 10, 2022 4:45 अपराह्न
कोटद्वार । उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से राजकीय बालिका इंटर कालेज लालपानी में अध्ययनरत 70 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष सत्य प्रकाश थपलियाल ने कहा कि संस्था सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत गरीब एवं मेधावी छात्रों को सहायता देकर शिक्षा के लिए प्रेरित करती है। वर्तमान में संस्था की ओर से माता-पिता विहीन छात्र-छात्राओं को सालाना छह हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या वंदना भारद्वाज ने सामाजिक संगठन का धन्यवाद देते हुए कहा कि निर्धन एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की मदद करना सही अर्थों में सबसे बड़ी समाज सेवा है जब देश का प्रत्येक बच्चा पड़ेगा तब वास्तव में देश का विकास होगा । कार्यक्रम में मंच का संचालन निधि रावत एवं ममता भंडारी ने किया ।