posted on : सितम्बर 3, 2022 10:30 अपराह्न
देहरादून : UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही जारी है। मामले में अब तक 33 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं कई नकलची एसटीएफ की रडार पर हैं। STF लगातार गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में रोज नई जानकारी और साक्ष्य सामने आ रहे हैं। वहीं अब एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने पेपर लीक के सरगना और उसके साथी पर 25-25 हजार रूपये का का इनाम घोषित कर दिया है। इनके सैय्यद सादिक मूसा, निवासी अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश और योगेश्वर राव निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश शामिल हैं।


