कोटद्वार । विश्व हिंदू परिषद ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौप प्रवासियों के द्वारा होम क्वारंटाइन का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की माँग की है । ज्ञापन में कहा गया है कि रोज बड़ी संख्या में शहर में देश के अन्य राज्यों से लोग आ रहे हैं जिनको प्रशासन द्वारा होम क्वारंटाइन किया गया है। जिसका अधिकांश लोग पालन भी कर रहे है लेकिन कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर बाहर घूम रहे है जो अन्य लोगों के लिए खतरा है।
विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख संतोष पंत ,सचिन नेगी ,राजेश जदली ,सूरज रोवत, सूरज बिष्ट ,आर्दश रावत आदि शामिल थे।



Discussion about this post