कोटद्वार : उत्तराखंड विकास पार्टी ने सरकार से मांग की है कि कोरोना संकट में होटल और ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय करने वालो को विशेष राहत पकेजी दे. उविपा ने सरकार से मांग की है कि उत्तराखण्ड सरकार होटल और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को विशेष राहत पैकेज देने की घोषणा करें । उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने के लिए लोगों ने कर्ज ले लेकर होटल, ढाबे बनाये हैं और गाड़ियां खरीदी हैं । पिछले 2 महीनों से ना तो होटलों में कोई आमदनी है और ना ही गाड़ियां चल रही हैं। ऐसे में होटलों पर होने वाले खर्चे व कर्ज और ब्याज रोज बढ़ रहे हैं, और होटल व्यवसायी कर्मचारियों को तनखा देने की स्थिति में नहीं हैं। यही हाल गाड़ियों के मालिकों का है । ड्राइवरों और कंडक्टरो को वेतन नहीं मिल पा रहा है ।
उविपा ने कहा कि भले ही सरकार यह कहती रहे कि इनको वेतन दिया जाना चाहिए मगर जो सरकार खुद जीएमवीएन और अन्य निगमों के वेतन में कटौती कर रही हो वह सरकार कैसे किसी निजी व्यवसायी पर यह जोर डाल सकती है की वह लोगों को वेतन दे। इसके लिए सरकार को खुद ही विशेष पैकेज देना चाहिए। जिसमें 06 माह का ब्याज माफ होना चाहिए 06 माह का इंश्योरेंस माफ होना चाहिए साथ ही साथ हर होटल और गाड़ी व्यवसाई को कम से कम 02 लाख रूपये तक बिना ब्याज के पैसा दिया जाना चाहिए।



Discussion about this post