चमोली । चमोली जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये एक के बाद एक महिला सरकार की मदद को हाथ बढा रही हैं। जिले जहां पूर्व में गौचर की देवकी देवी, शांति देवी और गोदम्बरी देवी ने अपनी जीवन की जमा पूंजी से पीएम केयर फंड को सहयोग राशि दी। वहीं अब कर्णप्रयाग ब्लॉक के झिरकोटी (चटवापीपल) गांव निवासी 57 वर्षीय कमला देवी ने एक लाख 50 हजार की राशि जमा करवा दी है।
कमला देवी वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज लंगासू में प्रशासनिक सहायक के पद पर कार्यरत हैं। उनके पति कमल सिंह नेगी की मृत्यु 20 वर्ष पूर्व हो गई थी। जबकि दो पुत्रों की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व हो गई है। ऐसे में अपने बुढापे के लिये जोड़ी गई धनराशि को कमला ने जरुरतमंदों देकर एक मिसाल पेश की है। कमला देवी का कहना है उन्होंने देश में लॉकडाउन से बेरोजगार हुए लोगों की समस्या को देखते हुए यह राशि पीएम केयर फंड में दी है। उन्होंने केंद्र सरकार से देश सभी गरीबों को भोजन की व्यवस्था आवश्यक रुप से करवाने की बात कही है।
Discussion about this post