पौड़ी : कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिह गर्ब्याल ने आज जिला मुख्यालय अपने कैंप कार्यालय से वीडियो काॅफ्रेंस के माध्यम से जनपद में बाहर से आने वाले प्रवासियों को निर्धारित अवधि तक क्वारंटीन में रखने तथा आदेश का गम्भीरता पूर्वक अनुपालन कराने हेतु समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी बीआरटी व सीआरटी एवं समस्त थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने व सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से कराने तथा क्वारंटीन के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सक्रियता से निगरानी बनाये रखने को कहा। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को हर न्याय पंचायत स्तर पर करीब 50 बेड का क्वारंटीन सेन्टर बनाने हेतु सेटअप तैयार करने के निर्देश दिये। कहा कि अभी से अपने-अपने क्षेत्र में विद्यालय आदि को चिन्हित करना सुनिश्चित करें। उन्होने पंचायत घरों आदि में जहां ज्यादा संख्या पर लोगों को रखा जा रहा है, उन स्थानों पर शौचालय बनाने तथा विद्युत की संयोजन करने, विद्युत आपूर्ति न होने वाले स्थानों पर सोलर लाईट लगवाने तथा पेयजल की समुचित व्यवस्थाऐं बनाये रखे हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
वहीं प्लानटेशन सीजन को दृष्टिगत रखते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारी को गर्म वाले क्षेत्र में आम, लींची आदि फलदार वृक्ष लगाने हेतु अभी से तैयारी करके रखने के निर्देश दिये । कहा कि अभी से गढ्डे आदि बनाना सुनिश्चित करेंगे तथा वृक्ष का डिमाण्ड भी देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल सिह, मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज बहुखण्डी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सीओ पुलिस वंदना वर्मा सहित संबंधित अधिकारी तथा समस्त विकास खण्डों के स्वान सेन्टर एवं तहसीलों से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Discussion about this post