कोटद्वार । कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में कई परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। जिनकी सुध कई सामाजिक संस्थायें ले रही है वहीं अब इन लोगों की मदद के लिए आगे आते हुए कोटद्वार नगर प्लाटून व दुगड्डा ग्रामीण प्लाटून के होमगार्डो ने निष्काम सेवा के बैनर तले गरीब व जरूरमंद परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किये। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रहते हुए डोर टू डोर राशन बांटा गया।
कार्यवाहक प्लाटून कमाण्डर सीएस नरेश सिंह ने बताया उनके द्वारा पहले जरूरतमंद परिवारों की पहचान की गई, उसके बाद राशन मुहैया करवाया गया। कहा कि राशन वितरण के दौरान ऐसी व्यवस्था बनाई गई कि सामाजिक दूरी का पालन हो। इसी के साथ आवारा घूमने वाले पशुओं को भी दाना चारे की व्यवस्था की गई । बताया कि इस कार्य में होमगार्ड हरेंद्र सिंह, सुनील बिष्ट ,भारत बिष्ट ,मदनलाल, देवेन्द्र बिष्ट ,दिनेश ,मोहन ,गोपीराम ,जीत बहादुर, ताहिर अली ,तीरथ बिष्ट ,नरेन्द्र सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।
Discussion about this post