कोटद्वार । यूथ कांग्रेस प्रभारी उत्तराखंड शीशपाल खेरवाल व यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर द्वारा मंगलवार यानी 21 अप्रैल को पूरे उत्तराखण्ड राज्य में मास्क का वितरण किया जायेगा। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार विजय रावत ने बताया कि मास्क वितरण सभी विधानसभाओं में किया जाएगा। सिलाई मशीन द्वारा बनाए गए मास्क जनता को दिए जाएंगे। कोटद्वार में भी कहीं जगहों में मास्क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जोकि 21 अप्रैल को कोटद्वार में यूथ कांग्रेस द्वारा जनता को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व दुगड्डा ब्लॉक प्रमुख पार्षद गीता नेगी ,कॉलेज छात्रा एनसीसी कैडेट प्राची असवाल ,मोहम्मद रानू ,कंचन नेगी घर में मास्क तैयार कर रहे है।
Discussion about this post