कालागढ़ (दीपक): कालागढ़ में दो व्यक्तियों को स्वस्थ विभाग ने शनिवार रात्रि मे कोटद्वार कोरोना क्वराईंटीन केन्द्र भेज दिया है । एक वन कर्मी तो दूसरा दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। इस घटना को देखते हुए संजयनगर व नयी कालोनी में सख्ती पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है ।
पीएचसी प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शनिवार की सांय नई कालोनी से एक व केन्द्रीय कालोनी से एक व्यक्ति को कोरेनटाइन के लिए कोटद्वार सेंटर भेजा गया है। दोनो मे फ्लू के लक्षण देखने को मिले है इसलिए एहतियातन कोटद्वार हायर सेंटर में कोरेण्टाइन के लिए भेज दिया है । एक व्यक्ति वन विभाग का दैनिक श्रमिक कर्मचारी है और दूसरा एक दुकान पर सेल्समैन है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के रामनगर के रास्ते चैकपोस्ट पर रजिस्टर की जांच करने पर पता चला कि यहां से सरकारी वाहन आए गए है। हो सकता है कि वनकर्मी किसी संक्रमित वाहन के संपर्क मे आया हो। दूसरा एक दुकान पर सेल्समैन है। वहां अनेक ग्राहक आते हैं हो सकता है कि दुकान पर कोई संक्रमित व्यक्ति आया हो। हालांकि अभी किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नही की गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा ।
Discussion about this post