डुंडा / उत्तरकाशी : लाॅकडाउन से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने राज्य में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। शराब की दुकानें खुलते ही दुकानों के बाहर शराब लेने वालों की लंबी लाइनें लग रही हैं। दुकानें खुलने के साथ ही लोगों ने शराब ठेकों को विरोध भी शुरू कर दिया है।
उत्तरकाशी जिले के डुंडा की महिलाएं अनोखे तरीके से शराब का विरोध कर रही हैं। महिलाएं शराब की दुकान के बाहर खड़ी होकर खरीदारों पर फूलों की बरसा रही हैं। महिलाओं ने पहले भी शराब ठेका खुलने का विरोध किया था। लाॅकडाउन के दौरान सबकुछ ठक रहा, लेकिन दुकानें खुलने के बाद फिर से शराबियों का आतंक शुरू हो गया है। इसको देखते हुए महिला ने विरोध के लिए अनोखा तरीका अपनाया है।
Discussion about this post