कोटद्वार । नगरनिगम क्षेत्र कोटद्वार की जनता ने बुधवार को मालवीय उद्यान के निकट स्थित कोटद्वार गैस इंडेन एजेंसी पर पहुंचकर गैस सिलेंडरों का वितरण करने वाले कोरोना योद्धाओं व अन्य स्टाफ का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि कोरोना महामारी में आप सभी ने सबसे अहम योगदान देकर हर घर का चूल्हा जलवाया है। अपनी और अपने परिवार की परवाह न करते हुए शहर के लोगों तक गैस सिलेंडर पहुंचाया और कोरोना संक्रमण का डटकर मुकाबला किया है इसलिए इनका सम्मान होना भी अति आवश्यक है । सम्मानित करने वालो में आशुतोष वर्मा, अमिताभ अग्रवाल, मनीष भट्ट, आर एम बड़ला, हरीश वर्मा ने समस्त गैस स्टाफ को माला पहना कर उनका सम्मान किया व अंगवस्त्र भेट किया गया ।
इस अवसर पर कोटद्वार गैस प्रबंधक कैलाश अधिकारी, मुकेश नैथानी, प्रमोद सजवाण, विनोद कुमार, नितिन कुमार ब्रह्मदेव,रमेश नेगी, गोपाल तोमर, जगदीश पांडेय, पूनम बिष्ट उपस्थित रहे
Discussion about this post