posted on : मई 5, 2020 8:06 अपराह्न
पौड़ी : सोमवार को राठ विकास अभिकरण के पुनर्गठित साधारण सभा हेतु राज्य सरकार द्वारा राठ क्षेत्र से अध्यक्ष एवं दो क्षेत्रीय प्रतिनिधि को सदस्य नामित किया।
राज्य सरकार द्वारा राठ क्षेत्र से जनपद पौड़ी के बड़ेथ निवासी शंकर सिंह रावत को अध्यक्ष बनाया गया। जबकि जनपद के ग्राम धंकुला(मथीगांव) विकास खंड खिर्सु के महेश सिंह तथा ग्राम सुंद्रियू विकास खंड पाबो निवासी वीरेंद्र सिंह रावत को सदस्य बनाया गया। सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राठ क्षेत्र से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
Discussion about this post