कोटद्वार । विश्व हिंदू परिषद ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कोटद्वार क्षेत्र में लॉकडाउन में अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाने वाले स्कूलों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र के कई निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि सरकार का स्पष्ट आदेश है कि लॉकडाउन की स्थिति सामान्य न होने तक अभिभावकों पर फीस जमा करने को लेकर कोई दबाव नहीं बनाया जायेगा। लेकिन सरकार के आदेश के बावजूद भी अधिकांश प्राईवेट विद्यालयों द्वारा फीस जमा करने को लेकर अभिभावकों को एसएमएस व लेटर भेजे जा रहे हैं। जिसका विश्व हिंदू परिषद पूर्ण विरोध करता है और उन स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता है। यदि प्रशासन द्वारा ऐसे शिक्षक संस्थानों के खिलाफ जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख संतोष पंत, सचिन नेगी, सूरज बिष्ट, आदर्श रावत, मनोज शाह, महेश नेगी आदि शामिल रहे।
Discussion about this post