कोटद्वार । कोरोना फाइटर का काम कर रहे पूर्व सैनिकों ने पौड़ी जिले के ग्रीन जोन में आने पर अपनी सेवा समाप्ति का फैसला लिया है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के मीडिया प्रभारी बलवान सिंह रावत ने बताया कि पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक सामाजिक विकास संस्था व पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े पूर्व सैनिकों ने कोरोना फाइटर की भूमिका निभाते हुए वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाया। उन्होंने पुलिस मित्र बनकर कोटद्वार क्षेत्र के बैंकों, राशन की दुकानों व कई सार्वजनिक स्थानों में लगन और निष्ठा के साथ अपना कर्तव्यों का निर्वाहन किया हैं। पौड़ी जिला ग्रीन जोन में आने पर अब सभी पूर्व सैनिकों ने सेवा समाप्ति का फैसला लिया है। कहा कि इस संबंध में उन्होंने कोटद्वार थाना प्रभारी को भी ज्ञापन सौंपा है।
Discussion about this post