कोटद्वार । प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण करते हुए कोरोना महामारी के खिलाफ लोगों को जागरूक किये जाने का अभियान निरंतर जारी है। पूर्व काबीना मंत्री एवं महापौर ने भाबर क्षेत्र के कई वार्डो में जाकर सब्जी, ठेले, दुकानदारों सहित आम लोगों को सेनेटाइजर एवं मास्क बांटते हुए कोरोनो के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी पूरे देश में लगातार अपने पांव पसार रही है, कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जागरूकता ही एक मात्र उपाय है, उन्हांेने लोगों से लाॅकडाउन का अनुपालन करते हुए नियमित हाथों की साफ सफाई सहित मुंह पर मास्क लगाने एवं सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित किया है।
Discussion about this post