कोटद्वार : उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने शहीद शंकर सिंह और शहीद गोकर्ण सिंह को श्रद्धांजली अर्पित की । शुक्रवार की रात को बारामुला के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय सेना के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भीषाण गोलीबारी कर दी। इसमें उत्तराखंड के 21 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात गंगोलीहाट ब्लॉक के नाली गांव निवासी नायक शंकर सिंह (31) और मुनस्यारी ब्लॉक के नापड़ गांव निवासी गोकर्ण सिंह (41) पुत्र गंगा सिंह शहींद हो गए।
उत्तराखण्ड विकास पार्टी भारत सरकार से मांग करती है कि इस लॉक डाउन के दौरान पाकिस्तान लगातार सीमा पर हमले कर हमारे जवानों को शहीद कर रहा है, इसलिए पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना बेहद जरूरी है। कांग्रेस के कार्यकाल की कमजोरियों से बाहर आकर पाकिस्तान को सबक सिखाना ही होगा।
Discussion about this post