कोटद्वार । कोरोना महामारी के चलते जहां लाॅकडाउन किया हुआ है वही कुछ लोगों पर खाने का संकट गहरा गया है जिस पर कुछ संस्थाये बढ चढकर भागीदारी कर रहे है उनमें से ही एक सामाजिक संगठन अभ्युदय वात्सलम् समिति के द्वारा भी लगातार लाॅकडाउन के पहले दिन से ही निराश्रित और वंचितों के लिए कार्यकर्ताओं के प्रयास और जानकारी से चयनित परिवारों तक खाद्य सामाग्री को आम सहमति से आवश्यकतामंद परिवारो को लगातार खाद्य सामग्री (3 किलो चावल, 4 किलो आटा, 1किलो दाल, आधा लीटर तेल, नमक, मिर्च, धनिया, हल्दी) वंचित परिवारों तक पहुंचाई जा रही है । समिति का कार्य कोटद्वार देहरादून आदि में सुचारू रूप से चल रहा है देहरादून में खाने के बनाए हुए पैकेट विभिन्न स्तरों में समिति की अध्यक्षा गार्गी मिश्रा के कर कमलों से निरंतर चल रहा है ।
कोटद्वार में समिति के संयोजक संजय थपलियाल ने बताया कि 6 अप्रैल से चला यह कार्यक्रम समिति के सदस्यों के योगदान से अविरल चल रहा है। सहयोग करने वाले सदस्यों में शीला थपलियाल, आशा रावत, सरोज रावत, आशिष काला,कर्नल बुद्धि बल्लभ ध्यानी, विकास देवरानी, राकेश ध्यानी, नमन अग्रवाल, मीना अग्रवाल, राखीपाल, आदि सेवाभाव से कर रहे है । रविवार को समिति द्वारा सरोज रावत, और शर्मिला नेगी के दिशानिर्देश पर समिति के साथियों द्वारा मानपुर, शिवपुर, सिम्बलचौड, ग्रास्टगंज, आमपडाव, जौनपुर मे खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया ।खाद्य सामग्री वितरण करनेवालो मे प्रविंदर राणा, सुनील सैनी, सुमित सिंघल, सरदार महिंदर सिंह, अनिता शर्मा, राखी पाल,अमित कर्णवाल, रोशन कोटनाला, नीरज सैनी आदि थे ।
Discussion about this post