कोटद्वार । यूकेडी के जिला प्रभारी महेंद्र सिंह रावत और यूकेडी के जिलाध्यक्ष मनमोहन पन्त के निर्देश पर उत्तराखण्ड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता अशोक कंडारी ने जनता से सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अन्य प्रदेशों में फंसे प्रदेश वासियों को जल्द से जल्द प्रदेश लाने की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। इन लोगों को समय पर सही जानकारी दी जाय, ताकि कोई भी भ्रमित न हो सके।
यूकेडी ने जनता से अपील की कि वर्तमान समय में वैश्विक कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 4 मई से ग्रीन जोन में लॉकडाउन खुलने के उपरान्त आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व अनावश्यक भीड़ करने से बचें, सरकार के निर्देशों का पूर्णत: पालन करें, जिससे पौड़ी जनपद ग्रीन जोन में ही बना रहे। लॉकडाउन खुलने के उपरान्त यदि जनपद में एक भी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो जनपद ग्रीन जोन की श्रेणी से बाहर हो सकता है और दी गई छूट वापस ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसको ऐसा करने से रोके। उन्होंने कहा कि चालीस हजार करोड़ के कर्ज में डूबे उत्तराखण्ड की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए विपक्ष व जनता सकारात्मक भूमिका निभाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी क्षमतानुसार सहयोग करें। जिससे सरकार कोरोना संकट से लड़ सके।
Discussion about this post