कोटद्वार । उत्तराखंड राज्य के बाहर फंसे लोगों को लाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार जहां लगातार प्रयास कर रही है वही हजारों लोगों ने घर वापसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है। इसी के मद्देनजर कोटद्वार प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले लोगों के लिए शहर से बाहर ग्रासनगंज में पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के साथ एक नए अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है ताकि अन्य जगहों से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण और नए गाइडलाइन के तहत लोगों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाया जा सके ।
वहीं उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि यहां फंसे देश के विभिन्न प्रदेशों के लोगों को बाहर भेजने और यहां आने वाले लोगों के लिए शहर से बाहर ग्रासनगंज में लगभग 100 गाड़ियों की खड़े होने की जगह को चिन्हित किया गया है इस जगह को सैनिटाइजर किया जा रहा है आने और जाने वाले लोगों के खाने-पीने और स्वस्थ प्रशिक्षण की तैयारियां की जा रही हैं ।जो भी लोग बाहर से यहां आएंगे उनका यहां पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा उसके बाद ही उनको घर जाने की अनुमति होगी ।
Discussion about this post