कोटद्वार । कोरोना महामारी के चलते पूरे भारत वरष में लाॅकडाउन घोषित किया हुआ है जिसके चलते केवल आवश्यक सेवायें ही संचालित हो रही है ।जिसके कारण लॉकडाउन में ऑटो संचालित नहीं हो पा रहा है ।जिससे ऑटो चालकों को भारी आर्थिक संकट से जुझना पड़ रहा है। इस परेशानियों को देखते हुए सिद्धबली ऑटो एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से ऑटो चालकों की तीन माह की ईएमआई किश्त माफ करने की मांग की है।
इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश बड़थ्वाल ने मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण पिछले एक माह से अधिक समय से उनका काम बंद पड़ा है। जिस कारण उनके सामने आर्थिकी संकट उत्पन्न हो गया है। इस व्यवसाय से कोटद्वार में लगभग 800 लोग जुड़े हुए है। जो ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है जिनमें से अधिकतरों ने ऑटो लोन पर ले रखे हैं लॉकडाउन के दौरान ऑटो संचालित न होने के कारण ऑटो चालकों के सम्मुख बच्चों की शिक्षा व परिवार की जीविका की समस्या खड़ी हो गई है। इसलिए सरकार को इन ऑटो चालकों की तीन माह की ईएमआई को माफ करने का निर्णय लेना चाहिये । अगर सरकार ईएमआई माफ नहीं कर सकती है तो सरकार उक्त चालकों को उचित मुआवजा दे ताकि वे ईएमआई जमा कर सके और अपने परिवार का भरण पोषण भी कर सके।
Discussion about this post