कोटद्वार । कोरोना महामारी के चलते सभी अपनी अपनी तरह से लोगों को जागरुक कर रहे है व इस आपदा की घडी में सहयोग भी कर रहे है इसी क्रम में नगर निगम के अन्तर्गत वार्ड 15 की पार्षद कविता मित्तल ने वार्डवासियों को कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ ही मास्क वितरित किए।
इस मौके पर पार्षद कविता मित्तल ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस समूचे विश्व के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके बचाव का सबसे बढ़िया तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है। हमें लॉकडाउन का कड़ाई से पालने करते हुए हैंडवास और सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के अलावा नियमित रूप से मास्क का उपयोग करना होगा तभी हम कोरोना महामारी को हरा पायेंगे। मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विजय रावत आदि उपस्थित रहे।
Discussion about this post