कोटद्वार । अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए रोटरी क्लब डायनामिक के पदाधिकारियों ने कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे पत्रकारों को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित किये। डिफेंस कालोनी स्थित रोटरी क्बल के भवन में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसी घातक महामारी के बचाव को लेकर रोटरी क्लब के द्वारा बढचढ कर प्रतिभाग करते हुए कोरोना वारियर्स को पीपीई किट सहित जरूरी सामान का वितरण किया जा रहा है.
उन्होंने पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका भी सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, सफाई कर्मचारियों की भांति विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डालकर घटनाओं को कवरेज करते हुए लोगों तक सही एवं सटीक खबरों को पहुंचाने का काम कर रहे है, जिससे लोगों को घर बैठे की देश दुनियां में हो रही घटनाओं की जानकारी मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पत्रकारों का भी बहुत सम्मान करता है। इस मौके पर रोटरी क्बल के अध्यक्ष धनेश अग्रवाल, अनीत चावला, अनिल भोला, शरद गुप्ता, डीपी सिंह, मंयक कोठारी, ऋषि ऐरन, सुमित अग्रवाल, वाईपी गिलरा, विजय माहेश्वरी सहित कई लोग मौजूद थे।
Discussion about this post