टिहरी जनपद के पसर गाव में गुलदार ने राजेंद्र नाम के शख्स को निवाला बनाया है. ऐसे में ग्रामीणों मतदान का बहिष्कार कर दिया है. खबर है कि गांव में अभी तक एक भी वोट नहीं डाला गया है.
ग्रामीणों को मनाने के लिए टिहरी जिला अधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचीं हैं. गांव में करीब 200 मतदाता है.पिथौरागढ़ में सड़क की मांग को लेकर तीन गांवों ने मतदान बहिष्कार किया है. प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में है.
गंगोलीहाट विधानसभा के हिपा गांव और चामाचौड़ के ग्रामीण जहां मतदान बहिष्कार पर डटे हुए हैं. तो वहीं, धारचूला विधानसभा के कनार गांव के ग्रामीणों ने बहिष्कार किया है.भीमताल विधानसभा में पीओ को आया हार्ट अटैक, हालत गंभीरभीमताल विधानसभा के रीखाकोट चुनाव बूथ पर चुनाव अधिकारी को दिल का दौरा पड़ गया. प्रशासन की टीम चुनाव अधिकारी उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही है.