उन्नाव/उत्तर प्रदेश(रघुनाथ प्रसाद शास्त्री): जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विकास भवन सभागार में सोमवार को उन्नाव जनपद के विभिन्न कारखानो में कार्यरत रहें मजदूरों को माह अप्रैल का वेतन दिलाये जाने के उद्देश्य से आई0 आई0 एम0 एवं विभिन्न कारखानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया। यहां या गौरतलब है कि आज सुबह बेतन में कटौती को लेकर सैकड़ो की संख्या में मजदूरों ने हंगामा किया था।हंगामे के चलते आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश तार-तार हो गए । शासन के सख्त निर्देश के बाद भी श्रमिकों के बेतन में कटौती की गई थी।यह मामला शहर के कुंदनरोड़ पावरहाउस के सामने एक फैक्ट्री का है। इसी तरह अलग अलग अन्य कई फैक्टरियों के प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को बेतन नहीं दी जा रही है।
कार्मिको के द्वारा हंगामा किए जाने की जानकारी मिलते ही स्वत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने यह बैठक तत्काल रुप से आहूत की और उन्होंने बैठक में उपस्थित कारखाना प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दियें है कि शासन द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार श्रमिकों का माह अप्रैल के बेतन का भुगतान सुसगंत नियमों के अनुसार करें। उन्होंने कहा प्रयास रहे कि लाॅकडाउन के दौरान श्रमिको का भी चूल्हा जलता रहें। आज की बदली हुई परिस्थितियों को कारखाना मालिक समझे। कारखाना के सामने प्रर्दशन कर रहें श्रमिको की समस्याओं को हल करें उन्हें कारखाने से न निकाला जायें।
इस अवसर पर मिर्जा इंटरनेशनल, सुपरहाउस जैसे विभिन्न फैक्ट्रिरियों के प्रबन्धको ने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि श्रमिको के माह अप्रैल के वेतन को श्रमिको से सामन्जस्य बनाकर समस्या का हल किया जायेगा ताकि लाॅकडाउन के दौरान श्रमिकों का भी भरण पोषण होता रहें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, उपायुक्त श्रम हरिश्चन्द्र, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे, रोचना सहायक प्रबन्धक उद्योग सहित विभिन्न फैक्ट्रिरियों के प्रतिनिध गण आदि उपस्थित रहे।
Discussion about this post