देश में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मामले
सीएम के सोशल मीडिया टीम तक पहुंचा कोरोना
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन स्थित सीएम सोशल मीडिया कक्ष में कोरोना वायरस पहुंच चुका है. सीएम सोशल मीडिया टीम के दो कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं.
देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार में उछाल देखा जा रहा है. अब राजधानी लखनऊ के लोकभवन स्थित सीएम सोशल मीडिया टीम में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन स्थित सीएम सोशल मीडिया कक्ष में कोरोना वायरस पहुंच चुका है. सीएम सोशल मीडिया टीम के दो कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित दोनों कर्मचारियों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
सीएम सोशल मीडिया टीम में कुल 22 लोग काम करते हैं. दो लोगों के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के बाकी सदस्यों की भी कोरोना जांच की गई है. हालांकि सीएम सोशल मीडिया टीम के बाकी लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है. बाकी कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
Discussion about this post