चिल्लुपार / गोरखपुर(अभिषेक मिश्रा): कोरोना से बचाव हेतु इस युद्ध में शासन-प्रशासन व सरकारी संस्थाओं के अलांवे तमाम निजी संगठन और हजारों स्वयं सेवक स्वयं को समर्पित कर चुके हैं । कुछ नैतिक जागरण के माध्यम से लोगों को बचाव हेतु प्रेरित कर रहें है तो कुछ मास्क सैनिटाइजर आदि बांटकर । कुछ लोग गरीबों में राशन वितरण करके उनका सहयोग कर रहे हैं तो कुछ भोजन बनाकर भूखों को खिला भी रहे हैं। कुछ इसी प्रकार से पिछले 22 दिनों से इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे उपनगर के एक संगठन नगर विकास मंच के सदस्य भी संगठन के संस्थापक व अध्यक्ष के नेतृत्व में जनहित के कार्यों में लगे हुये हैं ।
संगठन द्वारा पिछले 21 दिनों में सैकड़ो लोगों तक राहत सामाग्री, दवा-दूध आदि पंहुचाया जा चुका है । इसी क्रम में शुक्रवार को संगठन के संस्थापक विक्की वर्मा, अध्यक्ष सार्जन सोनकर, मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हरपाल नागवानी, श्रीगोविन्द यादव,बृजेश निगम, सचिव सूरज कसौधन व प्रवीन आदि ने सामाजिक दुरी की मर्यादा का पालन करते हुए स्वयं ठेला खींचकर, नेशनल इंटर कालेज के मैदान में लगी ड्रीम लैंड प्रदर्शनी के 19 मजूदरों को 20 दिन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया, तथा बच्चे के लिए लॉकडाउन की समयावधि तक रोज दूध उपलब्ध कराने का वादा किया है । नगर विकास मंच की तरफ से सभी मजदूरों को पूरे 20 दिनों के लिए राशन 75 किलो आटा, 50 किलो चावल, 25 किलों दाल, 55 किलो आलू, 20 किलो प्याज, 250 ग्राम मसाला, 250 ग्राम पिसी मिर्च, 250 ग्राम हल्दी, 5 किलो सरसो तेल,नमक 2 किलो, लाई एक बोरा उपलब्ध करा दिया गया। इसके साथ ही इन मजदूरों में शामिल एक महिला मजदूर की एक बच्ची को प्रतिदिन दूध की व्यवस्था मार्गदर्शक मंडल के हरपाल नागवानी ने कराया है। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सार्जन सोनकर ने कहा कि देश व समाज के नाम पर तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित का संकल्प लेकर हम सब निरन्तर जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे ।
Discussion about this post