बडहलगंज / गोरखपुर (अभिषेक) । मातृभूमि के लिए अपना जीवन अर्पण करने वाले वीर, पराक्रमी, महान योद्धा देश के महानायक क्षत्रियकुल गौरव महान योद्धा महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती समाजसेवी संस्था अखिल भारतीय विकास मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा बडहलगंज में मनाया गया। इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर उनको नमन किया गया।
महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विकास मंच के अध्यक्ष सतीश उमर ने जयंती को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने जीवन काल में कभी भी मुगलों की अधीनता को नहीं स्वीकार किया और स्वयं विषम परिस्थिति में भी घास की रोटी खा कर अपना जीवन यापन किया। हम सभी को इस विकट स्थिति में इस महापुरुष के जीवनी से एक सीख लेनी चाहिए।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विकास मंच के महामंत्री आलोक कसेरा, प्रवक्ता आशीष जायसवाल, महासचिव कमलेश वर्मा, संगठन मंत्री सूरज कुमार गौड़ ,उपाध्यक्ष शुभम जायसवाल, अनिकेत कसेरा, विक्रम गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक जायसवाल, चंदन जायसवाल, रितिक निगम, प्रिंस, आशीष उर्फ भोला जायसवाल, व समस्त लोग उपस्थित रहे ।
Discussion about this post